Tokyo Olympics: Manu Bhakar का कमाल 25m pistol qualification event के 5वें स्थान पर| वनइंडिया हिन्दी

2021-07-29 220

. Young Indian shooter Manu Bhaker finished fifth with a total of 292 points in the 25m pistol qualification competition held on Thursday. Bhaker was fifth among 32 shooters with scores of 97, 97 and 98. So on the other hand Rahi Sarnobat got 287 marks while his place was 18th. The sum of both events will form the final 8.

भारत की युवा निशानेबाज़ मनु भाकर ने गुरुवार को हुए 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन कम्पटीशन में कुल 292 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही। भाकर 97, 97 और 98 के स्कोर के साथ 32 निशानेबाजों में पांचवें स्थान पर थी। तो वहीं दूसरी राही सरनोबत को 287 अंक मिले वहीं उनका स्थान 18वां रहा। दोनों हुए इवेंट का योग अंतिम 8 का निर्माण करेगा।

#TokyoOlympics #TokyoOlympics2021 #ManuBhaker